अब प्रयागराज में भी होगी कोरोना वायरस की जांच

कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लखनऊ या बीएचयू नहीं भेजा जाएगा। अब कोरोना की जांच मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी लैब में होगी। इसके लिए रविवार को आइसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) से अनुमति मिल गई है।


मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे और जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी के प्रयास के बाद यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। मेडिकल कालेज के लैब में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जांच किट केजीएमयू से लाई जाएगी। पहले एक सैंपल की जांच करके चेक किया जाएगा कि इसकी गुणवत्ता किस स्तर की है। इसके बाद आठ अप्रैल से जांच शुरू हो जाएगी। अब यहां की लैब में आसपास जिलों के सैंपल की भी जांच होगी।